एप्पल न्यूज़, धर्मशाला
धर्मशाला से पूर्व में भाजपा प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी की टांडा अस्पताल में माैत हो गई है। जबकि चाैधरी की पत्नी अस्पताल में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिसकी सूचना पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया था।
पूर्व भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी कि तबीयत काफी बिगड़ने के बाद उपचार के लिए टांडा में भर्ती करवाया गया था। जहाँ दोपहर बाद उन की माैत हो गई।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों ने घरेलू विवाद के चलते आज सुबह जहरीला पदार्थ निगल लिया था। हालांकि चौधरी की पत्नी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मृतक राकेश चौधरी कांगडा जिला में ग्राम पंचायत पधर के निवासी थे। वर्ष 2022 में वे भाजपा के चुनाव चिह्न और 2019 व 2024 के विधानसभा उपचुनाव में वे दो बार बतौर निर्दलीय चुनाव लड़े थे।
उधर, ASP कांगड़ा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि राकेश चौधरी और उनकी पत्नी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके बाद चौधरी की मौत हो गई है। पुलिस हर पहलू से जांच कर असल कारणों का पता लगा रही है।