एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
रामपुर परियोजना द्वारा गड़ेज पंचायत के बाढ़ प्रभावित 08 परिवारों को रु० 21,500/- (प्रति परिवार) की राहत राशि के चेक आवंटित किये गए I
31 जुलाई, 2024 की मध्यरात्रि को आई बाढ़ के कारण जिला कुल्लू की गड़ेज पंचायत के गाँव पोखनी, आच्छवा, कोयल खाटड, नर्दी आदि के कई लोग बेघर हो गए थे।
रामपुर परियोजना प्रबंधन, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए और दुख की इस घडी में उनके साथ खड़े रहते हुए अपने वेतन से एकत्र की गई राहत राशि से आज दिनांक 11.10.2024 को बाढ़ प्रभावित 08 परिवारों को रु० 21,500/- (प्रति परिवार) की राहत राशि के चेक आवंटित किये गए I
इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह और नमिता मारवाह संरक्षक, रामपुर एचपीएस लेडिस क्लब ने राहत राशि के चैक पीड़ित परिवारों के सदस्यों को प्रदान किये I
इस मौके पर नमिता मारवाह ने कहा कि इस कठिन समय में रामपुर एचपीएस परिवार हर घड़ी बाड़ पीड़ितों के साथ है।
साथ में परियोजना प्रमुख ने आह्वाहन किया कि परियोजना भविष्य में भी जनहित के कार्यक्रमों को ज़ारी रखेगी I