एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर/ मंडी
बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार को वर्ल्ड बैंक के तहत नाचन के बैहरी में हॉर्टिकल्चर डवलपमेंट सोसायटी के द्वारा 18 करोड़ रुपये से बनाए जा रहे सीए स्टोर (कंट्रोलड एटमोस्फेरिक स्टोर ) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड बैंक और बागवानी विभाग के अधिकारियों से सीए स्टोर का फीडबैक लिया और इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
बागवानी मंत्री ने कहा कि अगले सेब सीजन में इस सीए स्टोर को नाचन और सराज के बागवानों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कोल्ड स्टोर में प्रतिदिन पांच सौ मीट्रिक टन सेब की स्टोरेज होगी और 5 से 6 टन सेब की प्रति दिन ग्रेडिंग की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि ग्रेडिंग और स्टोरेज की हजारों बागवानों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बागवानों को इस सीए स्टोर की निकट भविष्य में बागवानी के क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर मंत्री जगत नेगी के साथ कांग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन विजयपाल सिंह, अधिवक्ता हेमसिंह ठाकुर, एसडीएम लक्ष्मण सिंह कनेट, डीएफओ नाचन एसएस कश्यप समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।