एप्पल न्यूज, शिमला
रामपुर बुशहर के एक निजी गैस्ट हाऊस में मिले शव मामले में पुलिस ने 2 नेपाली मूल के नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय जितेंद्र राम और 31 वर्षीय उमा कुलहा के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिमला के रामपुर बुशहर में 4 नवम्बर को एक निजी गैस्ट हाऊस में शव बरामद किया गया था। उसके साथ दो अन्य साथी भी थे जो घटना के बाद फरार थे।
सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का मामला मानते हुए घटना की जांच शुरू की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।