IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

कार्रवाई- मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में फर्जी बिल बनाने पर DC ने किया ” पंचायत प्रधान निलंबित”

IMG-20240928-WA0003
IMG_20241012_102135
previous arrow
next arrow

2020 से 2024 तक के मनरेगा कार्यों में धांधली आरोपों के चलते हुई कार्यवाही 

जिला के विकास खंड रोहड़ू की पंचायत करासा के प्रधान देव राज को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम और 15वें वित्त आयोग के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों  में अनियमिताएं बरतने  पर निलंबित कर दिया है।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने प्रधान देव राज को निलंबित करने के आदेश की अधिसूचना जारी कर दी है ।

ग्राम पंचायत करासा के स्थानीय निवासी ने उक्त प्रधान के खिलाफ लिखित में शिकायत  खंड विकास अधिकारी रोहड़ू के पास की थी। इस शिकायत की  प्रारंभिक जांच  की गई।

6 मई 2024 को 135 पन्नों की  जांच रिपोर्ट सौंपी।  इसी रिपोर्ट में वर्ष 2020 से 2024 तक  विकासात्मक कार्यों में वित्तीय अनियमिताएं पाए जाने की पुष्टि हुई। 

1 जुलाई 2024 को   जांच  में लगे आरोपों को लेकर प्रधान ग्राम पंचायत  करासा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 4 जुलाई 2024 को प्रधान ने उक्त आरोपों पर  लिखित अपना जवाब दायर किया।

इसके बाद प्रधान के लिखित जवाबों का अवलोकन पंचायत के रिकॉर्ड के साथ किया गया। तो जांच में पाया गया कि प्रधान की ओर से  अपने बचाव में पेश किए तथ्य ठोस नहीं पाए गए।

प्रधान ने फर्जी बिल, समान की खरीददारी में अनियमिताएं बरतने,  कार्यों  के बजट को स्थानांतरित करने, अधूरे कार्यों, मजदूरों के खातों में सीधे मजदूरी न ट्रांसफर करने,  एक ही व्यक्ति को बिना कोटेशन के कार्य आवंटित करने, बिना बजट के अत्याधिक कार्य करवाने, तकनीकी अनुमति के बिना कार्य करने आदि  की अनियमिताएं जांच में सामने आई है।

ऐसे में उपायुक्त ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 145 (1) (c) के तहत प्रधान को  अपने कार्य में लापरवाही  बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से  निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही पंचायत से जुड़ा सारा रिकॉर्ड,  स्टोर, स्टॉक, स्टांप  आदि जो प्रधान के पास मौजूद है उसे पंचायत सचिव को सौंपने के आदेश जारी किए है।

Share from A4appleNews:

Next Post

PWD मंत्री ने तारादेवी बाइपास-मथोली संपर्क सड़क मार्ग की रखी आधारशिला, 20 दिन में टेंडर के निर्देश

Sun Oct 20 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां जिला शिमला की ग्राम पंचायत क्योंथल में तारादेवी बाइपास से मथोली तक संपर्क सड़क मार्ग की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की लंबित मांग के पूरा होने से ग्राम पंचायत क्योंथल व आसपास के अन्य गांवों के […]

You May Like

Breaking News