IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का किया शुभारम्भ, जल्द बनेगा रेणुका जी बांध

एप्पल न्यूज, रेणुका जी सिरमौर

जिला सिरमौर में आज अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ददाहू में भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देकर शोभायात्रा की अगुवाई की।
इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले और त्यौहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के अभिन्न अंग हैं।

इस प्रकार के आयोजन स्थानीय लोगों को अपनी विशिष्ट लोक कला, संगीत, नृत्य और रीति-रिवाजों की अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करते हैं और भावी पीढ़ी प्रदेश की संस्कृति से रू-ब-रू होती है।

उन्होंने कहा कि राज्य में मेले और त्यौहार पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होते हैं और देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक इनमें भाग लेते हैं।
इसके उपरान्त, मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष वह अस्वस्थ होने के कारण मेले में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन इस वर्ष पहली बार मेले में आकर उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता हुई है।

उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव हमें धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देते हैं।
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि श्री रेणुका जी बांध का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। एफसीए क्लीयरेंस के कारण परियोजना लंबित है, लेकिन सभी बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम और माता श्री रेणुका जी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश में शांति व समृद्धि की कामना की।

उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का भी शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर लगभग 300 महिलाओं द्वारा महानाटी भी प्रस्तुत की गई।
सांसद सुरेश कश्यप, विधायक अजय सोलंकी, सुखराम चौधरी, रीना कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, पूर्व विधायक किरनेश जंग, कांग्रेस नेता दयाल प्यारी, उपायुक्त सुमित किमटा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला के रिज मैदान पर बच्चे अब 50 रुपए में लेंगे घुड़सवारी का आनंद, घोड़े वालों की मनमानी पर लगी लगाम, निगम ने तट की "रेट लिस्ट"

Tue Nov 12 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला शिमला के एतिहासिक रिज मैदान पर घोड़े की सवारी का लुत्फ उठाने वाले देशी विदेशी सैलानियों को अब घोड़े वालों की मनमानी का शिकार नहीं होना पड़ेगा। नगर निगम शिमला ने इन पर नकेल कस दी है। नगर निगम आयुक्त की ओर से अब घोड़े वालों को […]

You May Like

Breaking News