IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

CM ने गृह रक्षा विभाग के 15.05 करोड़ रुपये के भवनों का किया लोकार्पण

एप्पल न्यूज़, शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां गृह रक्षा विभाग के 15.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न भवनों का लोकार्पण किया।

इसमें जिला शिमला में 3.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गृह रक्षा बटालियन प्रशिक्षण केंद्र पराला, जिला सिरमौर में 73 लाख रुपये से निर्मित गृह रक्षा 4/2 कम्पनी कार्यालय पांवटा साहिब, 81 लाख रुपये से निर्मित गृह रक्षा 4/4 कम्पनी कार्यालय रेणुका जी, 81 लाख रुपये से निर्मित गृह रक्षा 4/6 कम्पनी कार्यालय मोगीनंद, 81 लाख रुपये की लागत से निर्मित गृह रक्षा 4/7 कम्पनी कार्यालय कफोटा, जिला मंडी में 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित गृह रक्षा 6/6 कम्पनी कार्यालय करसोग, जिला कुल्लू के शाड़ाबाई में 68 लाख रुपये से निर्मित कमांडेंट आवास, 1 करोड़ रुपये से निर्मित गृह रक्षा 7/6 कम्पनी कार्यालय आनी, जिला शिमला में 61 लाख रुपये से निर्मित गृह रक्षा 3/5 कम्पनी कार्यालय सुन्नी और केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान शरगीण में 6.2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छात्रावास एवं बैरिक शामिल हैं।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष आर.एस. बाली, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा, अजय सोलंकी, सुदर्शन बबलू, मलेन्द्र राजन, हरदीप सिंह बावा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र श्याम, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, पूर्व महापौर जैनी प्रेम और सोहन लाल, पार्षदगण, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा, कमांडेंट जनरल होम गार्ड सतवंत अटवाल और एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी तथा पुलिस एवं गृह रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

नवबहार से शिमला के IGMC तक बनेगी 880 मीटर की सुरंग, 100 करोड़ की राशि मिली- विक्रमादित्य

Fri Dec 6 , 2024
राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार करें हिमाचल की मदद, जयराम सरकार ने एक भी संसाधन जुटाने का नहीं किया प्रयास, केवल RDG की मलाई का लेते रहे स्वाद, सरकार ने दो साल में दी 31 हजार नौकरियां। एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा करने […]

You May Like

Breaking News