IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

रामपुर हाइड्रो परियोजना में किया मॉक ब्लैक-स्टार्ट प्रक्रिया का सफल परिक्षण

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, बायल कुल्लू

रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन (RHPS) 412 मेगावाट ने दिनांक 8 दिसंबर 2024 को मॉक ब्लैक-स्टार्ट प्रक्रिया का सफल परिक्षण किया।
ब्लैक स्टार्ट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे पॉवर ग्रिड को किसी भी आपात स्थिति मे RHPS द्वारा बिजली उत्पादन कर सहयोग देने की क्षमता है।

RHPS द्वारा DG Sets के माध्यम से auxiliary power दी गई एवं power को नालागढ़ लाइन के द्वारा संचालित किया गया।

इस प्रक्रिया में हिमाचल प्रदेश, आरएलडीसी/एसएलडीसी/पावर ग्रिड और एचपीएसईबी एवं load dispatch सेंटर के साथ व्यापक योजना और समन्वयन से सफल रहा।
Mock ब्लैक स्टार्ट का सफल परिक्षण कर RHPS की O&M टीम ने अपनी तकनिकी उत्त्क्रष्ठ्ता का प्रमाण दिया एवं यह भी प्रदर्शित किया की RHPS किसी भी आपात स्थिति में plant को चलाने में सक्षम है।
मुख्य महाप्रबन्धक /परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने इस सफल परिक्षण के लिए एसजेवीएन प्रबंधन, एनआरेलडीसी, एसएलडीसी, एचपीएसईबी और उत्तरी क्षेत्र के सभी हितधारकों द्वारा दिए गए समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

साथ ही उन्होंने पूरे O&M टीम के प्रयास कि भी सराहना की। इस प्रक्रिया में O&M के सभी लोग उपस्तिथ थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

आनी के श्वाड़-निग़ान सड़क पर निजी बस हादसा, कई घायल

Tue Dec 10 , 2024
एप्पल न्यूज, आनी कुल्लू आनी के श्वाड़-निग़ान सड़क मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ, जहां करसोग से आनी की ओर जा रही एक निजी बस (एनपीटी) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शकेलड के पास हुआ। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना […]

You May Like