कुल्लू के दूरस्थ आनी कॉलेज में जल रही विज्ञान की अलख, राष्ट्रीय “विज्ञान दिवस” पर कार्यक्रम आयोजित

एप्पल न्यूज, आनी/कुल्लू

 राजकीय महाविद्यालय आनी के विज्ञान संकाय व सांइस सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित  चार दिवसीय कार्यक्रम का सोमवार को विधिवत समापन  हो गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य  डॉ कुंवर दिनेश सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। सांइस सोसाइटी के समन्वयक प्रो नरेंद्र पॉल ने मुख्यातिथि व कार्यक्रम में

उपस्थित अन्य अतिथियों के लिए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 27 फरवरी  को निबंध लेखन व वैज्ञानिक फोटोग्राफी  तथा 1 मार्च  को विज्ञान विषय पर प्रदर्शनी व स्टूडेंट सेमिनार  का आयोजन किया गया। 

इसी कड़ी में सोमवार  को विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गयाए जिसमें प्रिया जोशी व चाँद किशोर की टीम ने प्रथम तथा तमन्ना व श्वेता की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि  निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंजली ठाकुर ने प्रथम व राहुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  छ्याल सिंह को छात्र संगोष्ठी में बेस्ट प्रीजेंटर तथा वैज्ञानिक फोटोग्राफी में चाँद किशोर को बेस्ट फोटोग्राफर के रूप में चयनित किया गया।

इस कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को समापन समारोह में मुख्यातिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ दिनेश सिंह कंवर के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मुख्यतिथि ने विज्ञान विषय पर केंद्रित इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विज्ञान संकाय और साइंस सोसायटी को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें विज्ञान के महत्व और उसके समाज में योगदान की याद दिलाता है।

उन्होंने कहा कि नवीनता जिज्ञासा और अनुसंधान को प्रोत्साहित करना ही हमारे देश की प्रगति का आधार है। अतः हम सभी मिलकर ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकते हैं।

उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि  विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन से युवा राष्ट्रीय विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्रो अनिल कश्यप  द्वारा मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त शिक्षक व गैर शैक्षणिक वर्ग भी उपस्थित रहा

Share from A4appleNews:

Next Post

संसदीय कार्य मंत्री ने विधान सभा पहुँच अध्यक्ष कुलदीप पठानियां से से की मुलाकात, सत्र को लेकर की चर्चा

Wed Mar 5 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमला उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हिमाचल प्रदेश हर्ष वर्धन चौहान विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से शिष्टाचार भेंट करने तथा आगामी बजट सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत चर्चा करने हेतु विधान सभा सचिवालय पहुँचे। गौरतलब है कि बजट सत्र के दृष्टिगत बैठकों का दौर जारी  हो चुका […]

You May Like

Breaking News