एप्पल न्यूज, शिमला
विक्रमादित्य सिंह, माननीय लोक निर्माण मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा देवता साहिब पल्थान मंदिर, शोलि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान वन विश्राम गृह (FRH) शोलि में ननखड़ी रेंज में ईकोटूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु सभी संबंधित पक्षों को प्रेरित एवं मार्गदर्शित किया गया।
मंत्री ने स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर प्रकृति-आधारित आजीविका सृजित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा रामपुर वन मंडल के ईकोटूरिज्म अध्याय को मंजूरी दी गई है, जिससे वन क्षेत्रों में ईकोटूरिज्म को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

ननखड़ी में कई ट्रेकिंग मार्गों को स्वीकृति मिली है, जिनमें ननखड़ी से कोटकाली मंदिर, FRH गहन से करेनगढ़, और नारकंडा से सराहन जैसे महत्वपूर्ण ट्रेक शामिल हैं।
इसी तरह, ननखड़ी के सिधपुर में एक विंटर एडवेंचर ईकोटूरिज्म स्थल विकसित करने के प्रयास जारी हैं।
इन ट्रेकिंग मार्गों और ईकोटूरिज्म स्थलों को हिमाचल प्रदेश सरकार की ईकोटूरिज्म नीति के अनुसार सामुदायिक विकास मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण आजीविका के अवसर उत्पन्न किए जा सकें।
इसके लिए प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी वाली ईको-डेवलपमेंट कमेटियों का गठन किया जाएगा, जो ईकोटूरिज्म गतिविधियों का संचालन और विकास करेंगी।
एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी रहेगा कि प्रत्येक ट्रेक और स्थल की वहन क्षमता (Carrying Capacity) के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए, जिससे ईकोटूरिज्म को अनियंत्रित बड़े पैमाने के पर्यटन में बदलने से रोका जा सके।