HPRCA ने पोस्ट कोड 928 के अंतर्गत स्टेनो टाइपिस्ट के 66 पदों की भर्ती का परिणाम किया घोषित

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने पोस्ट कोड 928 के तहत स्टेनो टाइपिस्ट के 66 पदों की भर्ती के लिए अन्तिम परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया है।

प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डांे और निगमों ने इन पदों को भरने के लिए सिफारिश की थी जिसके लिए 1 दिसंबर, 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था।


इनमें सामान्य श्रेणी (अनारक्षित) के 16 पद, सामान्य श्रेणी (आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग) के सात पद, सामान्य श्रेणी (स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित) का एक पद, सामान्य श्रेणी (पूर्व सैनिकों के आश्रित) के आठ पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) के 11 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (पूर्व सैनिकों के आश्रित) के दो पद, अनुसूचित जाति (अनारक्षित) के 11 पद, अनुसूचित जाति (पूर्व सैनिकों के आश्रित) के तीन पद, अनुसूचित जनजाति (बीपीएल) का एक पद और अनुसूचित जनजाति (पूर्व सैनिकों के आश्रित) का एक पद शामिल हैं।
पोस्ट कोड 928 के तहत स्टेनो टाइपिस्ट के 66 पदों में से 15 पद सक्षम उम्मीदवार न मिलने के कारण रिक्त रखे गए हैं।

परीक्षा परिणाम हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट  www.hprca.hp.gov.in  पर भी उपलब्ध है।

Share from A4appleNews:

Next Post

ब्रेकिंग -हिमाचल सरकार ने खत्म किया विधायकों का टेलीफोन भत्ता, अब 20,000 रुपए नहीं मिलेंगे

Fri Mar 28 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल सरकार ने विधानसभा सत्र के आखिरी दिन आज संशोधन विधेयक लाकर विधायकों का टेलीफोन भत्ता खत्म करने का निर्णय लिया है। अब हिमाचल में विधायकों और पूर्व विधायकों को मिलने वाला टेलीफोन भत्ता नहीं मिलेगा। वर्तमान में प्रदेश के विधायकों को 20,000 रुपए मासिक टेलीफोन भत्ता […]

You May Like

Breaking News