एप्पल न्यूज, शिमला
निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरूवार सांय तक प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में 6589 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं।
उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में 1617, मण्डी में 1196, शिमला में 967, चम्बा में 624 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं। इसी प्रकार सोलन में 582, कुल्लू में 571, बिलासपुर में 409 तथा सिरमौर में 403 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि किन्नौर की सभी 128 व लाहौल-स्पिति की सभी 92 पोलिंग पार्टियां भी रवाना कर दी गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मतदान के एक दिन पहले 31 मई को शेष 1403 पोलिंग पार्टियांे को रवाना किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चम्बा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र जो मण्डी लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, के मैहला खण्ड में पोलिंग पार्टी 15 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य ‘एहलमी’ मतदान केन्द्र तक पहुंची।
इसी प्रकार, शिमला व कुल्लू जिला के सबसे अधिक पैदल दूरी वाले शिमला के ‘पंडार’ (डोडरा क्वार) में 11 किलोमीटर तथा कुल्लू के ‘शाकटी’ मतदान केन्द्र जो ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुल्लू में स्थित है, के लिए भी पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ‘चक्की’ मतदान केन्द्र (भटियात विधानसभा क्षेत्र), जहां पोलिंग पार्टी को 13 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।
उन्होंने बताया कि ‘बड़ा-भंगाल’ के लिए पोलिंग पार्टी को ईवीएम व अन्य सामग्री के साथ हेलिकाॅप्टर से रवाना किया गया।
प्रदेश के 369 मतदान केन्द्र क्रिटीकल
निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश में कुल 7992 मतदान केन्द्रों में से 369 मतदान केन्द्रों को क्रिटीकल श्रेणी में रखा गया है।
कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 118 क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं, जबकि सिरमौर में 58 तथा ऊना में 51 क्रिटीकल श्रेणी के मतदान केन्द्र हैं।
इसके अतिरिक्त, सोलन में 45 तथा चंबा में 20 क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की पहचान की गई है। हमीरपुर में 17, बिलासपुर, मंडी तथा शिमला में क्रमशः 16-16 क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं।
किन्नौर में सात, कुल्लू में तीन तथा लाहौल-स्पीति में केवल दो क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं।