IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

प्रधान मुख्य अरण्यपाल ने किया 1896 “वन मित्र” प्रशिक्षण का शुभारंभ

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) समीर रस्तोगी द्वारा शिमला वन वृत्त के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी वन मंडलों के 51 वन मित्रों को संबोधित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने वन मित्रों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।

अपने संबोधन में श्री रस्तोगी ने वन संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में वनों का संरक्षण न केवल पर्यावरण की दृष्टि से आवश्यक है, बल्कि यह जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संरक्षण एवं स्थानीय समुदायों की आजीविका से भी प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने वन मित्रों से आह्वान किया कि वे स्थानीय स्तर पर लोगों को वनों के प्रति जागरूक करें और वृक्षारोपण, आग से बचाव तथा वन्य जीव संरक्षण जैसे कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

वन मित्रों को विभागीय कार्यप्रणाली, वन अग्नि प्रबंधन, नर्सरी प्रबंधन, विविध वृक्षारोपण कार्यक्रमों तथा समग्र वन प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षित किए जाने हेतु 1 मई से 5 मई, 2025 तक संबंधित वन परिक्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


कार्यक्रम के अंत में उन्होंने वन मित्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उनकी भूमिका वन विभाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और भविष्य में भी उनसे इसी तरह की तत्परता की अपेक्षा की जाती है।

Share from A4appleNews:

Next Post

HIV के खिलाफ एड्स कंट्रोल सोसायटी ने शुरू किया जागरूकता अभियान

Thu May 1 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति (एचपीएसएसीएस) द्वारा चार माह तक चलने वाले एचआईवी (एड्स) जागरूकता अभियान आरम्भ किया गया। इस अभियान का शुभारंभ परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने किया।राजीव कुमार ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के दौरान प्रतिदिन विभिन्न वेब चैनलों और पोर्टलों के माध्यम […]

You May Like

Breaking News