IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

कोविड को लेकर हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, “मास्क” और “सोशल डिस्टेंसिंग” को लेकर नई एडवाइजरी जारी

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

देशभर में कोविड-19 मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है और अब हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा। प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर में नई कोविड एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कई सख्त निर्देश दिए गए हैं।

🔴 एडवाइजरी की मुख्य बातें:

  1. अस्पतालों में मास्क अनिवार्य:

सभी अस्पताल परिसरों में मास्क पहनना अब अनिवार्य कर दिया गया है।

मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को विशेष रूप से मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

  1. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग:

बाजार, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, मेलों व अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षणों के दिखने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की हिदायत दी गई है।

  1. स्वास्थ्य संस्थानों को सतर्क रहने के निर्देश:

सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMOs), सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षकों को अलर्ट पर रखा गया है।

स्थिति पर निगरानी रखने और जरूरत पड़ने पर रोकथाम उपायों को तेजी से लागू करने को कहा गया है।

  1. पूर्व अलर्ट – अस्पतालों को तैयारी के निर्देश:

इससे पहले बीते सप्ताह, स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता, टेस्टिंग किट्स, आईसीयू बेड और स्टाफ की तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश जारी किए थे।


📢 जनता से अपील:

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना, हाथों की सफाई और भीड़ से बचना अब भी उतना ही जरूरी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

लो जी- हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में 10 रुपए देकर ही मिलेगी "पर्ची"

Wed Jun 4 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में अब मरीज को पर्ची काटने के 10 रुपये देने पड़ेंगे। इस आदेश का उद्देश्य रोगी कल्याण समितियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे अस्पतालों में सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर बना सकें। 10 की नाममात्र परामर्श शुल्क तय कर यह […]

You May Like

Breaking News