एप्पल न्यूज, मनाली कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेहरू कुंड में ज़िप लाइन से गिरने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह हादसा 8 जून को हुआ था, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हादसे में महाराष्ट्र के नागपुर से आई 10 वर्षीय बच्ची तृषा गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपने माता-पिता के साथ मनाली घूमने आई थी। जब वह ज़िप लाइन के बीच में पहुंची तो अचानक रस्सी टूट गई, जिससे वह लगभग 30 फीट नीचे नदी में गिर गई।
घटना के तुरंत बाद बच्ची को मनाली के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया। वर्तमान में बच्ची का इलाज नागपुर में चल रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार के युवा सेवा एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने इस मामले का संज्ञान लिया है।
मंत्री ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि जिस ज़िप लाइन साइट पर यह हादसा हुआ, वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी।
खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने बयान में कहा:
“ज़िप लाइन जैसी गतिविधियों के लिए पर्यटन विभाग से अनुमति और माउंटेनरिंग इंस्टीट्यूट से तकनीकी स्वीकृति लेना आवश्यक होता है। इस मामले में न कोई अनुमति ली गई थी, न ही कोई स्वीकृति लंबित थी। यह साइट पूरी तरह अवैध है।”
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए सभी अवैध एडवेंचर एक्टिविटी साइटों की जांच की जाएगी।
इस हादसे के बाद आम जनता और सोशल मीडिया पर गंभीर नाराज़गी देखी जा रही है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति के खतरनाक गतिविधियाँ कैसे चलाई जा रही हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मुख्य बिंदु:
8 जून को हुआ हादसा, अब वीडियो वायरल
नागपुर की 10 वर्षीय बच्ची ज़िप लाइन से गिरकर गंभीर रूप से घायल
साइट अवैध, न अनुमति थी, न तकनीकी मंज़ूरी
खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने दिए कार्रवाई के निर्देश
भविष्य में अवैध एडवेंचर साइटों पर सख्ती की तैयारी







