एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बेटे और पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के इस्तीफे की घोषणा कर दी। नीरज ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालते हुए दावा किया कि उनके पिता मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

हालांकि, इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है और न ही मंत्री चंद्र कुमार की ओर से इस पर कोई बयान सामने आया है। लेकिन पोस्ट वायरल होते ही प्रदेश की सियासी फिजा में हलचल तेज हो गई है।
नीरज भारती की पोस्ट के अनुसार, मंत्री चंद्र कुमार निजी कारणों से मंत्री पद छोड़ने जा रहे हैं। इस पोस्ट के बाद विपक्षी दलों के समर्थक और सोशल मीडिया यूजर्स इसे जमकर वायरल कर रहे हैं।
पोस्ट की प्रामाणिकता पर सवाल
हालांकि राजनीतिक जानकार इस पूरे मामले को संदेह की नजर से देख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार नीरज भारती पहले भी सोशल मीडिया पर अपने तीखे और कभी-कभी असामान्य बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं।

यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पोस्ट उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से की गई है या नहीं।
पारिवारिक और राजनीतिक मतभेद की पृष्ठभूमि
नीरज भारती और उनके पिता के बीच राजनीतिक विचारों में मतभेद पहले भी सामने आते रहे हैं। कई मौकों पर नीरज पार्टी लाइन से हटकर टिप्पणी कर चुके हैं, जिससे विवाद भी खड़े हुए हैं। ऐसे में इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक हलकों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
मीडिया की कई कोशिशों के बावजूद न ही नीरज भारती और न ही मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से संपर्क हो पाया है। इससे इस मामले की प्रामाणिकता पर और अधिक संशय बना हुआ है
फिलहाल चौधरी चंद्र कुमार के इस्तीफे की खबर नीरज भारती की एक सोशल मीडिया पोस्ट तक सीमित है। जब तक इस पर आधिकारिक पुष्टि या खुद मंत्री की प्रतिक्रिया सामने नहीं आती, तब तक इसे महज एक अफवाह या अटकल ही माना जा रहा है। बावजूद इसके, प्रदेश भर में यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है।






