एप्पल न्यूज़, आनी
हर वर्ष 5 जून को अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में आदर्श युवा मंडल गाड़ ने भी गाँव मे इसे मनाया । जिसमे युवा मंडल की सदस्या अंकिता, सारिका, आर्यन ,गुनगुन, अपर्णा, वरुण ने भाषण के माध्यम से ऋजुल, आदर्श, सारा, ने कविता के माध्यम से लोगो को पर्यावरण के महत्व को बताया ।
सभी वक्ताओ ने सभी से आग्रह किया कि वे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए हर वर्ष पौधा रोपण करे ओर वन कटाव को कम करने का प्रयास करे ।
वही आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिवस पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनैतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए मनाया जाता है।
इसकी शुरुआत 1972 में 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन से हुई। 5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। वही इस कार्यक्रम में प्रवीण, सुरेखा, राजेश, विवेक, रीता, सुभाष, मीना नीरज, आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे ।