IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पिति वासियों को दी करोड़ों सौगात

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, काजा लाहौल स्पीति

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के दौरे पर आये केंद्रीय संसदीय कार्य एवं जनजातीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू  आज काजा पहुंचे ।

उन्होंने वहाँ प्रधानमन्त्री जन विकास योजना के तहत कई कल्याणकारी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। जिन सुविधाओं की आधारशिला रखी गई उन उनमें प्रमुख हैं उच्च ऊँचाई खेल प्रशिक्षण केंद्र , आइस  हॉकी रिंग  और अत्याधुनिक खेल प्रशिक्षण केंद्र शामिल हैं।

काज़ा पहुँचने पर केंद्रीय मंत्री का स्थानीय जनता ने परंपरागत रीति से आत्मीय स्वागत किया । कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में जनसमुदाय  उपस्थित था।

उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलते ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर मॉनसून सत्र से पहले ही लाहौल स्पिति यात्रा का कार्यक्रम बनाया क्योंक वे यहाँ की समस्याओं  एवं विकास के मुद्दों को स्वयं जानना चाहते थे।

केंद्रीय मंत्री ने ताबा से आगे सड़क की खस्ता हालत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क की टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है।

उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में शिमला से रामपुर होते हुए किन्नौर-लाहौल स्पिति पूरे की सड़कें डबल लेन की जाएंगे। सड़क मार्ग चौड़े होने से लोगों की जीनव शैली में भी तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा।

किरेन रिजिजू ने स्पिति के होम स्टे कॉंसेप्ट की भी जमकर सराहना की। रविवार को भी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू लाहौल स्पिति जिला के दौरे पर रहेंगे.  

उनके साथ कार्यक्रम में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत एवं स्थानीय विधायक अनुराधा राणा भी उपस्थित थीं । विधायक अनुराधा राणा ने उनके क्षेत्र की जनता को बहुमूल्य परियोजनाओं की सौगात देने के लिए केंद्र सरकार और मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया

Share from A4appleNews:

Next Post

कुल्लू में औट-सैंज मार्ग पर पागल नाला के समीप कार दुर्घटना में 2 की मौत

Sun Jun 29 , 2025
सैंज हादसे में बह गई 13 वर्षीय मूर्ति देवी का शव हुआ बरामद   कुल्लू जिला में ओट -सैंज मार्ग पर पागल नाला के समीप आज एक वाहन के सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरने से उसमे सवार दो महिलाओ की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया। […]

You May Like

Breaking News