एप्पल न्यूज, धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला ने राज्य के सभी संबद्ध निजी स्कूलों के लिए मानसून अवकाश की तिथियों की घोषणा करते हुए स्कूलों को बंद रखने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
बोर्ड सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा (एच.ए.एस.) द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2025 को जारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई स्कूल इन निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अवकाश की तिथियाँ इस प्रकार हैं:
समर स्कूल: 12 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक
जिला कुल्लू के स्कूल: 20 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक
विंटर स्कूल: 7 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक
अत्यधिक गर्मी वाले क्षेत्र (जैसे नालागढ़, फतेहपुर, न.सुरियां, इंदौरा, पांवटा साहिब, अंब-ऊना): 3 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मानसून के दौरान भारी वर्षा के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यदि इस दौरान कोई स्कूल खुला पाया जाता है या किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो संबंधित विद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
बोर्ड ने कहा कि सभी निजी स्कूलों को राज्य सरकार और बोर्ड के निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर मान्यता नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह आदेश राज्य के सभी संबद्ध निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को भेजा गया है और इसे “अत्यंत आवश्यक” बताते हुए इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।







