IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शराब के ठेकों पर मेहरबान जयराम सरकार, 22 मार्च से बंद थी शराब की दुकानें, आबकारी फीस माफ़

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने आबकारी नीति 2019-20 को 31 मई, 2020 तक बढ़ाने के लिए कार्येत्तर स्वीकृति और आबकारी नीति 2020-21 के संचालन का पहली जून से 31 मई, 2021 तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की।

इस नीति के अनुसार खुदरा आबकारी लाईसेंसधारक, जिनकी कोविड-19 के दृष्टिगत 22 मार्च, 2020 के बाद शराब की दुकानें बन्द रही हैं, उन्हें उस समय की आबकारी फीस जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है

खुदरा आबकारी लाईसेंसधारकों, जिन्होंने 31 मार्च, 2020 से पहले लाईसेंस शुल्क जमा  करवा दिया है, उन्हें 2019-20 के लिए शेष न्यूनतम गारंटी कोटे को उठाने की अनुमति होगी।

यदि 31 मार्च, 2020 तक पूर्ण लाईसेंस शुल्क जमा नहीं करवाई है तो ऐसे लाईसेंसधारकों को अप्रैल व मई 2020, जब दुकानें खुलेंगी तो 2019-20 के लिए लम्बित आबकारी लाईसेंस शुल्क जमा करने पर लम्बित कोटा उठाने की अनुमति होगी।

इसके अतिरिक्त यदि खुदरा आबकारी लाईसेंसधारक देशी शराब/आईएमएफ/बीयर/वाईन/सीडर/बीआईओ ब्राण्ड का कोटा 2019-20 के लिए देय से अधिक लम्बित कोटा उठाता है तो लाईसेंसधारी को वह आबकारी नीति 2019-20 में निर्धारित श्ुाल्क जमा करवाकर अपने लम्बित कोटा को उठा सकता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

पांवटा साहिब के धमोन में 7 ड्रमों में 1400 लीटर कच्ची शराब पुलिस ने की नष्ट

Sun May 3 , 2020
एप्पल न्यूज़, पांवटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता) पांवटा साहिब तहसील की ग्राम पंचायत पोका के गांव धमोन में पुरूवाला पुलिस द्वारा बहुत बड़ी मात्रा में कच्ची शराब नष्ट की गई है। सूत्रों के अनुसार गाँव धमोन , ग्राम पंचायत पोका में ASI इंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र एवं अजय कुमार द्वारा […]

You May Like