IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

SJVN कार्यालय भवन “शक्ति सदन” शिमला बना पहला 4 स्टार ग्रि‍हा (GRIHA) रेटिंग प्राप्त करने वाला हिमाचल प्रदेश का भवन

एप्पल न्यूज़, शिमला

नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत कराया कि एसजेवीएन के कारपोरेट मुख्यालय ‘’शक्ति सदन’’ को ग्रीन रेटिंग के लिए एकीकृत आवास मूल्यांकन “ग्रि‍हा” परिषद ने द्वारा फोर स्टार प्रदान किया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह प्रत्येक एसजेवीनाइट के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि शक्ति सदन यह रेटिंग प्राप्त करने वाला हिमाचल प्रदेश का पहला भवन है।

यह रेटिंग रेटिड भवनों की ऊर्जा दक्षता, वेस्‍ट मिनीमाईजेशन तथा नवीकरणीय ऊर्जा को प्रतिदिन के क्रियाकलापों में उपयोग करने के आधार पर दी जाती है ।

नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने आगे बताया कि शक्ति सदन को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के साथ डिजाइन किया गया है।

500 से अधिक कर्मचारियों के लिए 15200 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र के साथ इस इमारत में और कई अनूठी विशेषताएं हैं जिनमें ऊर्जा आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए 120 किलोवाट सौर ऊर्जा प्रणाली तथा 40 किलोवाट सोलर वाटर हीटिंग प्रणाली शामिल है।

भवन में 90,000 लीटर अपशिष्ट जल को रिसाईकल करने की क्षमता वाला एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किया गया है।

कार्यालय परिसर में ठोस जैविक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 250 किलोग्राम प्रतिदिन की क्षमता वाली कंपोस्टिंग मशीन और जल संरक्षण के लिए वर्षा जल संचयन प्रणाली भी है, जो 50,000 लीटर वर्षा जल को संग्रहित कर सकती है।

शक्ति सदन में अति आधुनिक आईटी उपकरण भी लगाए गए हैं जो एसजेवीएन को अपने साझा विजन यथा वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट तथा वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने में सक्षम बनाएंगे ।

ग्रिहा रेटिंग, ऊर्जा खपत, अपशिष्ट उत्पादन, नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने आदि जैसे पहलुओं की जांच करती है ताकि इसे संभव सीमा तक प्रबंधित अथवा नियंत्रित या कम किया जा सके। ग्रिहा (GRIHA) राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य बेंचमार्क के भीतर भवन के संसाधन खपत, अपशिष्ट उत्पादन और समग्र पारिस्थितिक प्रभाव को कम करने का प्रयत्‍न करती है।

Share from A4appleNews:

Next Post

लक्ष्य- हिमाचल 2030 तक बने ग्रीन स्टेट, घरेलू रूफ टॉप सोलर प्लांट के लिए हिम ऊर्जा का इस वर्ष 10 मेगावाट का लक्ष्य, 6000 प्रति KW सब्सिडी

Sat Jun 25 , 2022
एप्पल न्यूज़,शिमलाराज्य ऊर्जा मंत्री सुख राम चैधरी ने यहां रोटरी क्लब में दो दिवसीय सौर ऊर्जा शिविर का उद्घाटन किया।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान राज्य सरकार अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है और विभिन्न सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए राज्य सरकार अनुदान प्रदान कर रही है। उन्होंने […]

You May Like