एप्पल न्यूज, बल्ह, मंडी
पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत एक चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें एक स्थानीय युवक ने काली माता मंदिर से चांदी की मूर्तियाँ व आभूषण गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता अमित जम्वाल पुत्र अनिल कुमार, निवासी गांव करेडी, डाकघर भंगरोटू, तहसील बल्ह, जिला मंडी (उम्र 22 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि मानपुर स्थित काली माता मंदिर से माता की मूर्ति एवं मूर्ति पर लगा चांदी का छत्र गायब पाया गया।

इसके अलावा मंदिर के निचले हिस्से से माता का एक और छत्र, एक मुकुट तथा चांदी की जोत भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिए गए हैं।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा न होने के चलते जांच में चुनौतियाँ सामने आ रही हैं। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है तथा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
मंदिर से धार्मिक वस्तुएं चोरी होने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में भारी रोष देखा गया। ग्रामीणों ने जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।



