IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

HIV और सिफलिस के वर्टिकल्स ट्रांसमिशन के उन्मूलन व जागरूकता के लिए सूचना, शिक्षा एवं संचार को प्रभावी बनाने के निर्देश

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक प्रदीप कुमार ने एनएचएम और हिमाचल प्रदेश राज्य नियन्त्रण समिति (एचपीएसएसीएस) के मध्य एचआईवी एवं सिफलिस के वर्टिकल ट्रांसमिशन (ईवीटीएचएस) उन्मूलन के उद्देश्य से आयोजित एक समन्वय बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में एचआईवी और सिफलिस की शीघ्र पहचान एवं प्रभावी प्रबन्धन सुनिश्चित करना था।
बैठक में सभी गर्भवती महिलाओं विशेषकर उन महिलाओं जो स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव करवाती हो, उनकी नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, घर पर प्रसव करवाने वाली महिलाओं के लिए जांच और परामर्श की रणनीति विकसित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

इस पहल का उद्देश्य हर गर्भवती महिला की समय पर स्वास्थ्य जांच और आवश्यक देखभाल और उपचार उपलब्ध करवाना है और यह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इस अवसर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि यदि एनएचएम, एचपीएसएसीएस तथा अन्य संबंधित विभाग आपसी सहयोग और सक्रियता से कार्य करे तो राज्य में एचआईवी और सिफलिस के वर्टिकल्स ट्रांसमिशन को रोकने में सफलता हासिल की जा सकती है।
हिमाचल प्रदेश एड्स नियन्त्रण समिति के परियोजना निदेशक राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थिति थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल पुलिस भर्ती में ‘चिट्टा’ टेस्ट होगा अनिवार्य, हर जिले में खुलेंगे नशा मुक्ति केंद्र, 14.95 करोड़ की योजना मंजूर

Tue Jul 29 , 2025
मादक पदार्थों के दुरूपयोग पर शून्य सहिष्णुता नीति अपना रही प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीएप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस संबंध में पुलिस, सामाजिक न्याय […]

You May Like

Breaking News