एप्पल न्यूज, शिमला
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक सोमवार दोपहर सचिवालय में होगी।
इस बैठक में कई विभागों से जुड़े प्रस्ताव रखे जा रहे हैं, जिनमें नई भर्तियों का मामला प्रमुख रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग से लगभग 600 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव कैबिनेट में आ रहा है। इनमें 200 मेडिकल ऑफिसर, 400 नर्सों के पद शामिल हैं।
इसके अलावा शिमला स्थित सुपर स्पेशियलिटी विभागों के लिए 30 नए पद अलग से स्वीकृत किए जा सकते हैं। हालांकि, रोगी मित्रों की भर्ती का मामला फिलहाल एजेंडे में नहीं है।

वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती भी इस बार कैबिनेट में नहीं आएगी, क्योंकि नए भर्ती नियम अभी लागू होने बाकी हैं।
शिक्षा विभाग का बड़ा एजेंडा – सीबीएसई स्कूल
बैठक में शिक्षा विभाग का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा 100 स्कूलों को राज्य शिक्षा बोर्ड से हटाकर सीबीएसई बोर्ड में कन्वर्ट करने का है।
मुख्यमंत्री पहले ही 200 से अधिक स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। फिलहाल 100 स्कूलों के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल मुहर लगा सकता है।
राज्य चयन आयोग पर भी फैसला संभव
कैबिनेट बैठक में राज्य चयन आयोग के नए रेगुलेशन को भी मंजूरी दी जा सकती है। वर्तमान में आयोग में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के रेगुलेशन लागू थे, जिन्हें बदलने की तैयारी है।
सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य और कार्मिक विभाग से जुड़े कई अहम प्रस्ताव कैबिनेट में आ रहे हैं।






