IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

हिमाचल में 4 से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 5 को यलो और 6 को “ऑरेंज अलर्ट” जारी

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

5 अक्तूबर को 9 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट

6 अक्तूबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 अक्तूबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिसके असर से 4 से 8 अक्तूबर तक प्रदेश के कई भागों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का दौर चलेगा।

2 से 4 अक्तूबर तक निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 5 अक्तूबर से मौसम का रुख पूरी तरह बिगड़ जाएगा।

इस दिन बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन समेत नौ जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट घोषित किया है, जबकि किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी क्षेत्रों में खराब मौसम का असर रहेगा।

6 अक्तूबर को मौसम और ज्यादा खराब होगा। इस दिन चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए भारी बर्फबारी के साथ ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

अन्य जिलों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। 7 अक्तूबर को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 8 अक्तूबर को भी कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं।

इस दौरान भारी बारिश और बर्फबारी से भूस्खलन, बादल फटना, फ्लैश फ्लड, सड़कें बंद होने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। बागवानी और खेती को नुकसान का भी खतरा है।

मौसम विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों और नदियों-नालों के किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी है।

साथ ही प्रशासन को राहत-बचाव दलों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। कुल मिलाकर, 5 से 7 अक्तूबर हिमाचल में सबसे ज्यादा खराब मौसम का दौर रहेगा, जब बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

ग्रामीण विकास मंत्री ने किया 7 तक चलने वाले "ग्रामीण स्वाद महोत्सव" का शुभारंभ

Fri Oct 3 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने यहाँ इंदिरा गांधी खेल परिसर, शिमला में राज्य स्तरीय ग्रामीण स्वाद महोत्सव– 2025 का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य हिमाचली परंपरागत व्यंजनों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना तथा विशेष रूप से […]

You May Like

Breaking News