— शिमला, कुल्लू समेत कई जिलों में झमाझम बारिश
एप्पल न्यूज, शिमला
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
प्रदेश में एक ही दिन में पारा 11.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे पूरे राज्य में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम के साथ दिन में भी लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है और अधिकांश क्षेत्रों में लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं।
ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, सड़कें बंद
रोहतांग दर्रा, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल, दारचा, जिस्पा, सेवन सिस्टर पीक, मणिमहेश और पांगी घाटी के सुराल, हुडान, चस्क भटोरी व केलाड़ में ताजा बर्फबारी हुई है। बारालाचा, शिंकुला और कुंजम दर्रे की ऊंची चोटियां भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं।

बर्फबारी के कारण दारचा-शिंकुला, दारचा-बारालाचा और कोकसर-लोसर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं। सबसे अधिक बर्फबारी लाहुल घाटी में दर्ज की गई है, जबकि राजधानी शिमला, कुल्लू और अन्य निचले भागों में रुक-रुक कर बारिश जारी है।
मौसम विभाग की चेतावनी: तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 7 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। सात अक्तूबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश, बिजली कड़कने और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ तूफानी स्थिति बन सकती है। उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।
कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश और तूफानी गतिविधियों की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने नागरिकों और अधिकारियों को अत्यधिक सतर्क रहने और यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
अगले दो दिन तक बरसेंगे बादल
7 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 8 अक्तूबर को भी कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। इसके बाद 9 अक्तूबर से मौसम के साफ होने की संभावना है।

माता शिकारी धाम की पहाड़ियां बर्फ से लदीं
सराज घाटी में मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है। माता शिकारी मंदिर के आसपास की ऊंची पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे पूरे क्षेत्र का सौंदर्य निखर गया है।
सुबह से शुरू हुई बर्फबारी दोपहर तक जारी रही, जबकि निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में तेज गिरावट आई है और लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं। बर्फ से ढकी शिकारी धाम की वादियां इस समय बेहद मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रही हैं।







