IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री ने 145 करोड़ रुपये की “यूटिलिटी डक्ट” परियोजना की समीक्षा की

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में 145 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जा रही यूटिलिटी डक्ट के निर्माण कार्य की आज यहां समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण अधिकारियों को छोटा शिमला से विली पार्क तक निर्मित की जा रही 7 किलोमीटर लंबी डक्ट का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि छोटा शिमला से ओक ओवर तक इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, इस कार्य को आगामी 15 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने सड़क की टारिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला न केवल हिमाचल प्रदेश की राजधानी है बल्कि प्रदेश का प्रमुख पर्यटन गंतव्य है और इसके आकर्षण को बनाए रखा जाना चाहिए।

इससे शहर को तारों के जाल से मुक्ति मिलेगी और पर्यटकों को भी बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के क्रियान्वित होने से शिमला में पर्यटकों की आमद में वृद्धि होगी।
परियोजना के अन्तर्गत छोटा शिमला से विली पार्क, सचिवालय से होते हुए राजभवन से ओक ओवर तक तथा शेरे-ए-पंजाब पंजाब से लोअर बाजार से सीटीओ तक यूटिलिटी डक्ट का नेटवर्क बिछाया जा रहा है।

डक्ट में बिजली, पानी की लाइनों के साथ-साथ अन्य यूटिलिटी केबल बिछाई जाएंगी।
विधायक हरीश जनारथा, सुरेश कुमार और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का समापन, पेयजल के लिये 200 करोड़, बजंतरियों का मानदेय 10% बढ़ाने की घोषणा- अग्निहोत्री

Wed Oct 8 , 2025
एप्पल न्यूज़, कुल्लू उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव-2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर दशहरा उत्सव में भाग लेने वाले बाजा-बजंतरियों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की। समापन समारोह अटल सदन, कुल्लू में […]

You May Like

Breaking News