चंबा, लाहौल-स्पीति, सोलन और शिमला में नई तैनातियां, जनहित में लिया गया निर्णय
एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को सात एचएएस (HAS) अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
सरकार ने इन तबादलों को जनहित में लिया गया निर्णय बताया है। नई तैनातियों से चंबा, लाहौल-स्पीति, सोलन और शिमला सहित कई जिलों में प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल हुआ है।
अधिसूचना के अनुसार, 2024 बैच के एचएएस अधिकारी अंकुर ठाकुर को एसडीएम चुराह तीसा, चंबा से स्थानांतरित कर ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम बद्दी, जिला सोलन नियुक्त किया गया है।

वहीं 2025 बैच के एचएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर टू डीसी, लाहौल-स्पीति केलांग भेजा गया है। वे इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहीं कल्याणी गुप्ता को राहत देंगे।
इसी प्रकार, 2025 बैच के एचएएस अधिकारी विवेक कुमार नेगी को ज्वाइंट कमिश्नर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग, शिमला नियुक्त किया गया है, जहां वे संजय कुमार से अतिरिक्त कार्यभार लेंगे।
2025 बैच के ही राजेश कुमार को एसडीएम भरमौर, जिला चंबा की जिम्मेदारी दी गई है और 2016 बैच के अधिकारी कुलबीर सिंह राणा को इस पद से मुक्त किया गया है।
इसके अलावा, 2025 बैच के एचएएस अधिकारी जगदीश चंद को एडीएम काजा, जिला लाहौल-स्पीति नियुक्त किया गया है। इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं शिखा (HAS, 2021 बैच) को इससे राहत दी गई है।
वहीं, 2025 बैच के एचएएस अधिकारी चेतन चौहान को एसडीएम चुराह तीसा, जिला चंबा तैनात किया गया है।
इसके साथ ही 2025 बैच के एचएएस अधिकारी संजीत शर्मा को असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर अर्की, जिला सोलन भेजा गया है। इस पद पर तैनात नरेंद्र कुमार-दो (HAS, 2015 बैच) को इससे मुक्त किया गया है।
सरकार का कहना है कि इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली में दक्षता लाना और जिलों में बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना है। नई तैनातियों के साथ प्रदेश में प्रशासनिक ढांचे को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।







