एप्पल न्यूज, रामपुर
रामपुर में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महावीर मोहल्ला स्थित संजय ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले को सिर्फ 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया।
जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति ने दुकान से 12.5 ग्राम वजन की सोने की अंगूठी, जिसकी कीमत करीब ₹1,78,000 बताई गई है, चोरी कर ली थी। घटना के बाद रामपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस जांच के बाद चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान दिनेश कुमार पुत्र स्व. शिव चंद, निवासी गांव ब्रेलंगी, डाकघर कोठी, तहसील कल्पा, जिला किन्नौर, उम्र 42 वर्ष, के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस आगे की जांच कर रही है और चोरी की इस वारदात में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।







