IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

शिमला के भटाकुफर चौक पर फोरलेन में बस मोड़ते पड़ा बड़ा गड्ढा, स्कूली छात्रा गिरी, अनिरुद्ध सिंह ने फिर उठाए सवाल

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

शिमला शहर के ढली थाना क्षेत्र के भटाकुफर चौक में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। फोरलेन निर्माण कार्य के बीच जैसे ही एचआरटीसी बस मोड़ पर पहुँची, सड़क अचानक धंस गई। धंसने से बना बड़ा गड्ढा इतनी तेज़ी से नीचे बैठा कि उसी समय सड़क पर चल रही एक स्कूली बच्ची उसमें गिर गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया। रस्सी के सहारे बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत यह रही कि बच्ची को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

हादसे में बस का एक हिस्सा भी गड्ढे में लटक गया था, लेकिन चालक ने तुरंत बस रोककर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

सूचना मिलते ही ढली थाना पुलिस के एसएचओ टीम सहित मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया। इसके बाद आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा के मद्देनज़र अस्थायी रूप से बैरिकेड कर दिया गया।

इस घटना पर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि—

एनएचएआई द्वारा किए जा रहे फोरलेन निर्माण की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

मंत्री ने कहा कि निर्माण की लगातार लापरवाही और खराब कार्यप्रणाली के कारण इससे पहले भी कई इमारतें ढह चुकी हैं और कुछ इमारतें ढहने की कगार पर खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आज की यह घटना बेहद चिंताजनक है क्योंकि अब बच्चों की जान पर सीधा खतरा पैदा हो गया है।

अनिरुद्ध सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस घटना का संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल का बड़ा बयान, “मंत्री कहें चुनाव होंगे, अधिकारी कहें नहीं होंगे, आखिर बड़ा कौन..? इसकी समीक्षा होनी चाहिए।”

Sun Nov 23 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों का मुद्दा अब केवल प्रशासनिक प्रक्रिया का विषय नहीं रह गया है, बल्कि एक गहरी संवैधानिक बहस का केंद्र बन गया है। राजधानी शिमला में आयोजित ऑडिट वीक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा दिए गए बयान ने सरकार और […]

You May Like

Breaking News