IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

Kullu Festival of Speed की लेडीज़ ओपन कैटेगरी में सिरमौर की अनुपमा शर्मा Winner बनी

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

जिला कुल्लू के ढालपुर ग्राउंड में तीन दिवसीय Kullu Festival of Speed 2025 2nd Edition की लेडीज़ ओपन कैटेगरी में सिरमौर की महिला जोकि पेशे से सरकारी स्कूल में अंग्रेजी की प्रवक्ता( गर्ल्स स्कूल हमीरपुर) अनुपमा शर्मा Winner बनी है।

उन्होंने अपना ट्रैक 1 मिनट 31 सेकंड में पूरा किया। उन्होंने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत हासिल करके रिकॉर्ड दर्ज किया है।

उनका मुकाबला 4×4 गाड़ी के साथ रहा। जबकि अनुपमा शर्मा ने अपनी Fronx गाड़ी से अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी शिकस्त देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।


इस जीत पर अनुपमा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपनी हॉबी पर काम करना चाहिए। उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। भले शुरू में आप असफल हो जाएं । लेकिन एक दिन सफलता जरूर मिलती है।

स्कूल टाइम से ही मैं गाड़ी चलाती आई हूं। इसके अलावा बुलेट भी दो दशकों से चला रही हूं। मोटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स मेरे फेवरेट एरिया है। आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। मेरे माता पिता ने हमेशा मुझे मोटिवेट किया है।

इसके साथ 11 साल का बेटा भी मुझे हमेशा मोटिवेट करता रहता है। उसने कहा था कि मम्मा जीत कर आना। मैंने अपने बेटे और अपने सपने को पूरा कर लिया। मैं भविष्य में भी इसी तरह मोटर स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेट करती रहूंगी।

मैं आयोजनकर्ताओं का भी दिल से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने इतना अच्छा ये आयोजन किया है। आज युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहते हुए रचनात्मक कार्यों में आगे आने की जरूरत है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल के 60 सरकारी स्कूलों को मिली CBSE मान्यता, कुल 100 सरकारी विद्यालय होंगे अपग्रेड

Mon Dec 1 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों को राज्य शिक्षा बोर्ड से CBSE में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। 29 नवंबर 2025 तक उपलब्ध डाटा के अनुसार राज्य सरकार ने 100 सरकारी स्कूलों को CBSE पोर्टल पर अपलोड किया है, जिनमें से 60 स्कूलों […]

You May Like

Breaking News