एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों को राज्य शिक्षा बोर्ड से CBSE में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। 29 नवंबर 2025 तक उपलब्ध डाटा के अनुसार राज्य सरकार ने 100 सरकारी स्कूलों को CBSE पोर्टल पर अपलोड किया है, जिनमें से 60 स्कूलों को औपचारिक एफिलिएशन मिल चुकी है और इनके एफिलिएशन नंबर जारी हो गए हैं।
वहीं 32 विद्यालय दूसरा चरण सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं, जबकि तीन स्कूल अभी दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक सभी 100 स्कूल सरस 6.0 पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। इन स्कूलों के लिए अलग शिक्षक कैडर बनाने पर सरकार विचार कर रही है, जिसमें नियुक्त शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।
इन स्कूलों में तैनाती के लिए विकल्प मांगे जाएंगे और चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक में इससे संबंधित गाइडलाइन चर्चा के लिए लाई जाएगी।
पहले चरण में भले ही 100 सरकारी स्कूलों को CBSE में बदलने की योजना है, लेकिन कई विधायकों ने अपने क्षेत्रों में और स्कूलों को शामिल करने की मांग की है, जिसे सरकार गंभीरता से विचार रही है।
अब चुनौती यह भी रहेगी कि इन स्कूलों के लिए सक्षम स्टाफ की नियुक्ति कैसे की जाए और आने वाले वार्षिक परिणामों में राज्य बोर्ड और CBSE के बीच कितना अंतर देखने को मिलता है।






