एप्पल न्यूज, कुल्लू/मणिकर्ण घाटी
मणिकर्ण घाटी के गांव ढडेई में आधी रात को भीषण अग्निकांड ने रौद्र रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने दो मकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
इतना ही नहीं, देवता अठारह पेड़े के एक मंदिर, मंदिर सराय और मंदिर के भंडार को भी आग ने पूरी तरह राख कर दिया। हादसे में लगभग ₹1 करोड़ 20 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रात के समय आग अचानक भड़की और तेज़ हवा के कारण कुछ ही मिनटों में आग चारों ओर फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि हालात नियंत्रण से बाहर होते चले गए।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों और विभाग के संयुक्त प्रयास से आग को आसपास के और मकानों तक फैलने से रोका गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हादसे में किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन दो परिवारों का आशियाना राख हो चुका है तथा मंदिर से जुड़े कीमती सामान, दान-पेटी और भंडार में रखा सामग्री भी जलकर खाक हो गई।
स्थानीय प्रशासन की ओर से नुकसान का मौजा लिया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल सहायता की मांग की है, ताकि बेघर हुए लोगों को कठिन ठंड के मौसम में राहत मिल सके।






