एप्पल न्यूज, शिमला
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने आज यहां कहा कि पिछले दो वर्षो के दौरान प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए अनेक कार्य किए हैं जिनके लिए प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। सरकार के सुधारात्मक प्रयासों के फलस्वरूप ही प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में हिमाचल प्रदेश देश भर में अग्रणी स्थान पर बना हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को उनके घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य उपचार एवं जांच सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में शीघ्र ही मुख्यमंत्री प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एवं इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में ब्रेन स्ट्रोक, कैंसर, फेफड़ों से खून, बच्चादानी की रसौली के बेहतर उपचार के लिए डिजिटल सबस्टेªक्शन एंजियोग्राफी सुविधा का शुभारम्भ करेंगे।

300x250px व्यवस्था परिवर्तन के 3 साल
Next Post
राज्य में अगले तीन वर्षों में तैयार होंगे 48,390 प्रशिक्षित स्वयंसेवी
Sat Jan 4 , 2020
एप्पल न्यूज़, shimlaआपदा प्रबंधन की बेहतर तैयारियों और प्रतिक्रिया के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने युवा स्वयंसेवियों की टाॅस्क फोर्स बनाने की विशेष योजना आरम्भ की है। इस योजना के तहत प्रभावी आपदा न्यूनीकरण के लिए हर पंचायत में कम से कम 10-15 स्वयंसेवियों के काडर […]




