एप्पल न्यूज़, पांवटा साहिब ( डाॅ प्रखर गुप्ता )
जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के बाता मंडी में विद्युत लाइन पर काम करते हुए करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक बातामंडी मे लाइनमैन रामानंद लाइन पर मरम्मत कार्य कर रहा था तभी अचानक इस दौरान विद्युत सप्लाई आ गई जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोगों और साथी कर्मचारियों द्वारा मृतक को तत्काल सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार मृतक को 2माह के बाद रिटायर होना था।
चिंताजनक बात यह है कि विद्युत लाइनों पर मरम्मत कार्य के दौरान कर्मचारियों को करंट लगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई कर्मचारी काल का ग्रास बन चुके हैं। लेकिन विभाग हमेशा ऐसे मामलों में पल्ला झाड़ता रहा है ।
वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में किसकी लापरवाही है ? इस बारे में जांच की जा रही है।