एप्पल न्यूज़, निरमंड कुल्लू
सहभागिता हमारी और आपकी कार्यक्रम के अंतर्गत बागीपुल में सड़क सुरक्षा जागरूकता मुहिम चलाई गई। जिसमें बस चालकों, परिचालकों, टेक्सी ड्राइवरों और स्थानीय लोगों को यातायात नियमों को पालन करने का आह्वान किया गया।

एस आई निरमंड निर्मल सिंह ने कहा कि नशा करके वाहन चलाना मौत को निमंत्रण देना है। जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मिशन जीरो कार्यक्रम चलाया गया है ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके । हेड कांस्टेबल कर्म चंद ने स्थानीय लोगों को ड्रग फ्री हिमाचल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सहभागिता कार्यक्रम के खंड संयोजक मुकेश मेहरा , हेड कांस्टेबल सुशील , महिला कॉन्स्टेबल भीष्मा , राजेश कायथ , गुलाब , कमल, रणजीत , गोपाल, संजीव , अज्जू , महेश , विक्की , महेंद्र , नरोत्तम , सुरेश , अनिल , जगतराम, निशा , संतोष कुमारी , मनीषा , बलदेव , प्रवीण , खुशीराम कुर्पण वैली युवा मंडल बागीपुल , नेहरू युवा मंडल चमारला , युवा मंडल दोहरानाला , व्यापार मंडल बागीपुल के सदस्य मौजूद रहें।