IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

सिरमौर में उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित की गई 14 सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम, जिला में 4,33,493 लोगों की स्क्रीनिंग

एप्पल न्यूज़, सिरमौर (डॉ प्रखर गुप्ता)

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी की अध्यक्षता में 14 अधिकारीयों की रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। सूत्रों के अनुसार यह टीम कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति पर प्रतिदिन चर्चा करके इससे निपटने की रणनीति बनाएगी।

\"\"


इस टीम के अन्य सदस्यों में पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के के प्राशर, उप मण्डलाधीश नाहन, विवेक शर्मा, संयुक्त निदेशक, राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन, डॉ नरेंदर सिंह, कमांडेंट गृह रक्षक सिरमौर, राकेश सिंह, प्रिंसिपल, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज, नाहन, डॉ अनिल कांगा, जिला राजस्व अधिकारी, सिरमौर, राज कुमार, जिला परियोजना अधिकारी एवं जिला निगरानी अधिकारी (कोविड-19) सिरमौर, डॉ विनोद कुमार संगल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सोना चौहान, जिला पंचायत अधिकारी, सुदर्शन सिंह और जिला लोक संपर्क अधिकारी सिम्पल सकलानी होंगे।
डॉ परुथी ने बताया कि प्रशासक, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज, डॉ एस एस बावा इस टीम के सदस्य सचिव होंगे।

एसीएफ अभियान के तहत जिला सिरमौर में की गई 4,33,493 लोगों की स्क्रीनिंग, लगभग 75 प्रतिशत आबादी का हो चुका है सर्वे

– जिला सिरमौर में एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान के तहत अभी तक कुल आबादी का करीब 75 प्रतिशत हिस्से का सर्वे हो चुका है।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला की कुल आबादी 5,79,676 लोगों के करीब है और 09 अप्रैल 2020 तक इस अभियान के तहत 4,33,493 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जोकि जिले की कुल आबादी का करीब 75 प्रतिशत है।
उपायुक्त ने बताया की अभियान के अंतर्गत इस दौरान जिला के धगेड़ा खंड में 80,503 और पच्छाद खंड में 92,022 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसी प्रकार, राजपुर खंड में 1,38,724, संगड़ाह खंड में 62,183 और शिलाई खंड में 60,034 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

जस्टिस विवेक ठाकुर व परिवारजनों ने किया 2.51 लाख रुपये का अंशदान

Fri Apr 10 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर तथा उनकी पत्नी डाॅ. मुक्ता शर्मा ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को 2,51,000 रुपये की राशि के चेक भेंट किए। न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर तथा उनके परिवार के सदस्यों ने इस राशि का पी.एम. केयर्स फण्ड तथा एच.पी. […]

You May Like

Breaking News