एप्पल न्यूज़, शिमला
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर,प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के रोष स्वरूप एक राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक चैनल के मुख्य संपादक के खिलाफ सदर पुलिस थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में दोनों नेताओं ने रिपब्लिक टीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य संपादक अर्नब राजन गोस्वामी के खिलाफ आईपीसी 1860,धारा 66 ए आईटी कानून 2000 की भविन्न धाराओं 117,20बी,153,153ए,295ए,298,500,504 और 505 कि धाराओं के तहत मुकदमा दायर करने का आग्रह किया है।
प्रदेश कांग्रेस ने अपनी इस शिकायत में कहा है कि उक्त संपादक ने 21 अप्रैल 2020 को अपने इस चैनल में उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनका घोर अपमान करने की कोशिश की है।शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने अपने इस कार्यक्रम में देश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की पूरी कोशिश भी की है।
8 बिंदुओं पर केंद्रित इस शिकायत में कहा गया है कि सोनिया गांधी इस देश में एक राष्ट्रीय पार्टी के सर्वोच्च नेता है,जिनकी देश भक्ति या देश के प्रति निष्ठा पर किसी भी स्तर पर कभी कोई न तो सवाल खड़ा किया जा सकता है और न ही कोई शंका।
उक्त संपादक ने जानबूझकर किसी भी प्रतिशोध की भावना से सोनिया गांधी का अपमान करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र का खुल कर दुरपयोग किया है,जिसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस दौरान उनके साथ शिमला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत सिन्हा छाजटा,शिमला शहर के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी भी साथ थे।