एप्पल न्यूज़, रोहड़ू
जिला शिमला के रोगड़ू के समीप चिड़ गांव के समीप डूंगयाणी गांव आग की चपेट में आ गया है। रविवार सुबह अचमक आग भड़क जाने से पूरे गांव में आग लग गई है जिसे बुझाने के लिए ग्रामीण जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं
फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर जा रही है। अभी आग का तांडव जारी है। आग किन कारणों से लगी इसकी अभी जानकारी नहीं है।