एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में उदारतापूर्वक अंशदान करने के लिए प्रदेश के लोगों तथा विभिन्न संगठनों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह राशि आवश्यकता के समय जरूरतमंदों की मदद करने में उपयोगी सिद्ध होगी।
उन्होंने कहा कि जीएस ढिल्लों, पैटर्न, राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने इस फंड में एक करोड़ रुपये का अंशदान दिया है। इसी प्रकार मैसर्ज वर्धमान इंडस्ट्रीज ने 50 लाख रुपये, इंडसइंड बैंक लिमिटेड शिमला ने 50 लाख रुपये, कालीबाड़ी मंदिर शिमला के अध्यक्ष ने 25 लाख रुपये, मैसर्ज मलाणा पावर कंपनी लिमिटेड ने 25 लाख रुपये, मैसर्ज एडी हाईड्रो पावर लिमिटेड ने 25 लाख रुपये, मनाली विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने 21,92,100 रुपये, अखिल भोईल डायरेक्टर-बिजनेस अफैयर्ज ग्रीनबेरी आरकेजी ग्रुप ने 21,00,000 रुपये, राजेश कुमार गुप्ता केयर आॅफ अखिल भोईल डायरेक्टर-बिजनेस अफेयर्ज ग्रीनबेरी आरकेजी ग्रुप ने 21 लाख रुपये, उत्तेज राठौर शर्मा निवास गांव भगसेन डाकघर रूसलाह तहसील चैपाल जिला शिमला ने 1,51,000 रुपये, सुंदरनगर विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने 15,96,341 रुपये, शिमला नगर निगम के आयुक्त और अधिकारियों व कर्मचारियों ने 11,05,100 रुपये, जल शक्ति विभाग के इंजिनियर्ज ऐसोसिएशन ने 11 लाख रुपये, लक्ष्मीदत्त शर्मा ददाहू सिरमौर हिमाचल प्रदेश ने 11 लाख रुपये और हेमा एजुकेशन ट्रस्ट हमीरपुर की अध्यक्ष ने इस कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट दियोठसिद्ध के अध्यक्ष ने पांच करोड़ रुपये, एचपीएसईबीएल के अध्यक्ष और प्रबन्धन ने 3,03,50,000 रुपये, हिमाचल प्रदेश श्रम और अन्य निर्माण कार्य कल्याण बोर्ड ने दो करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम शिमला तथा राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं सचिव एचपीबीओएसई धर्मशाला ने एक-एक करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम लिमिटेड प्रत्येक ने 75-75 लाख रुपये, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम और हिमाचल प्रदेश स्टेट काॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने 51-51 लाख रुपये, एचपीएमसी लिमिटेड शिमला ने 25 लाख रुपये, एचपीटीडीसी शिमला ने 14,02,540 रुपये, एचपी पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने 11 लाख रुपये और हिमाचल प्रदेश अभियोजन विभाग ने इस फंड में 4,40,115 रुपये का अंशदान किया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस फंड के तहत प्राप्त राशि कोविड-19 से निपटने के लिए कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट, एन-95 मास्क और दवाइयां इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निधि से हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक को एक करोड़ रुपये, नगर निगम आयुक्त शिमला को एक करोड़ रुपये, हिमाचल भवन दिल्ली के प्रबंधक को पांच लाख रुपये, एचपीटीडीसी हिमाचल भवन चंडीगढ़ को पांच लाख रुपये, जिला कुल्लू को 10270002 रुपये, जिला चम्बा को 2340000 रुपये, जिला किन्नौर को 16,50,000 रुपये, हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा को 40 लाख रुपये पीपीई किट और एन-95 मास्क और दवाइयां आदि खरीदने के लिए प्रदान किए गए हैं।
इस कोष में अब तक 27,31,19,009 रुपये एकत्रित हो चुके हैं।
जय राम ठाकुर ने विशेषकर समाज के समृद्ध वर्गों से इस कोष में उदारतापूर्वक अंशदान करने का आग्रह किया है, जो मानवता के लिए सही मायने में सच्ची सेवा होगी।