एप्पल न्यूज़, सिरमौर( डॉ प्रखर गुप्ता)
जिला सिरमौर के हरीपुरधार क्षेत्र में एक व्यक्ति के खिलाफ होम क्वारेंटाइन का उल्लघंन करने का मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत गेहल के प्रधान विनोद कुमार उम्र 30 साल पुत्र बली राम निवासी गांव डिमाईना डा0 कोरग उप त0 हरिपुर धार जिला सिरमौर हि0प्र0 ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि यशपाल उम्र 22 वर्ष पुत्र हीरा सिह निवासी गांव डिमाईना डा0 कोरग उप तहसील हरिपुरधार जिला सिरमौर हि0प्र0 दिनांक 06-05-2020 को कुरजा बुलन्दशहर उतर प्रदेश से अपने घर (दोगरी) बड़याल्टा मे पहुंचा था । जिसकी घर आने की सूचना इसने दिनांक 07-05-2020 को पटवारी ,पटवार वृत टिक्करी डसाकना के उप तहसील हरिपुर धार को दे दी थी ।
उक्त यशपाल को दिनांक 07-05-2020 से ही स्थानीय प्रशासन द्वारा Home Quartine रहने की हिदायत दी गई थी । दिनांक 09-05-2020 को प्रधान को पता चला कि यशपाल घर पर नही रह रहा है , गांव में इधर उधर घूम रहा है तथा यह मास्क भी नही पहनता है और न ही सामाजिक दूरी बनाता है ।
प्रधान द्वारा स्वंय भी यशपाल को हरिपुरधार मे देखने के बाद प्रधान ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। यशपाल उपरोक्त द्वारा प्रशासन के आदेशो की अवहेलना व देश विदेश मे फैली करोना वायरस महामारी के चलते, इस बिमारी/महामारी फैलने की संभावना होना तथा दूसरे के जीवन को संकट मे डालना प्रतीत होना पाया गया।
अतः यशपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगामी जांच स0उ0नि0 गोविन्द राम प्रभारी पुलिस चौकी हरिपुरधार द्वारा अमल मे ली जा रही है ।