एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश आईटीआई में 11 वर्ग अनुदेशकों को पदोन्नत कर प्रधानाचार्य बना दिया है। राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष एलआर वर्मा ने पदोन्नति के लिए मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह तथा एसीएस निशा सिंह का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि वर्ग अनुदेशकों की प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति की मांग लंबे समयबसे लंबित थी जो अब सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण ये मांग पूरी हुई है।
इससे पूर्व एक-एक प्रधानाचार्य के पास लगभग 4-4 आईटीआई का कार्यभार था और कार्य का निष्पादन भी मुश्किल हो रहा था। अब ये अतिरिक्त भार भी कम होगा और आईटीआई का कार्य भी सही तरीके से निष्पादित होगा।