एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में वायरल एक ऑडियो के आधार पर वोजिलेन्स ने बीती रात हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। निदेशक अजय गुप्ता को विजिलेंस ने इस आधार पर हिरासत में लिया कि ऑडियो में किसी सप्लायर से 5 लाख रुपये के लेन देन के आरोप लगे हैं।
जानकारी के अनुसार निदेशक के साथ सप्लायर सामान की सप्लाई करने के एवज में। बैंक के 5 लाख का लेन देन करने की बात उजागर हो रही है। इस मामले के सामने आते ही अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव आरडी धीमान ने तुरंत मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी।
विजिलेंस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात में ही नोदेशक को हिरासत में लेकर करीब 4-5 घंटे पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इस दौरान निदेशक ने सही जानकारी नहीम दी और गुमराह करने वाली स्टेटमेंट दी जिसके बाद उन्हें रूटीन जांच के लोए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। यहां डायबिटीज और तबियत खराब होने की शिकायत पर उन्हें दाखिल कर दिया गया।
विजिलेंस अब इस मामले को खंगाल रही है और सप्लायर को भी तलाश किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऑडियो में अपशब्दों का भी बहुत प्रयोग हुआ है। जिससे लगता है कि निदेशक और सप्लायर के बीच काफी दिनों से गहरी जान पहचान लग रही है।
हैरान करने वाली बात है कि जहां पूरा देश कोरोना महामारी के संकट के जकड़ा है वजी कुछ अधिकारी और लोग पैसा बटोरने में जुटे हैं। विभाग के निदेशक की इस हरकत से प्रदेश के लोग आक्रोश में हैं। अब देखना है कि विजोलेन्स के शिकंजे में फंसे निदेशक क्या क्या राज उगलते हैं।