IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

स्वाभिमान पार्टी के 21 पदाधिरियों ने भूख हड़ताल कर सरकार को दिलाया उनका दायित्व

1

एप्पल न्यूज़, शिमला
कोरोना वायरस के भीषण संकट में देश एवं प्रदेश में लाकडाऊन के कारण गरीब मजदूरों व किसानों एवं मध्यम वर्ग की रोजी-रोटी की समस्याओं व उनकी की अनदेखी व भ्रष्टाचार के विरोध में स्वाभिमान पार्टी द्वारा आयोजित एक दिवसीय भूख हड़ताल कार्यक्रम सफलता से सम्पन्न हो गया।

\"\"

स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० के० एल० शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय, प्रादेशिक, जिलों तथा मंडलों के 21 पदाधिकारियों ने एक दिवसीय अनशन करके केन्द्र व प्रदेश सरकार को उनके दायित्व को ठीक से निर्वाह करने की चेतावनी दी है।

डॉ० के०एल० शर्मा ने कहा कि कोरोना के भीषण संकट में लोगों की समस्याओं का समाधान करना केंद्र व राज्य सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जनता वर्तमान परिस्थितियों से वुरीतरह असन्तुष्ट है। स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०शर्मा ने कहा कि एक दिवसीय अनशन में स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी राम मोहन दास ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ,राष्ट्रीय महिला मंत्री शकुन्तला जस्सल, प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री डा स्वरूप सिंह राणा तथा जिला कांगड़ाअध्यक्ष रमेश भाऊ,मंत्री डॉ० एम० एल० धीमान, वीरेंद्र ठाकुर, धर्म सिंह कपूर, महेन्द्र चन्द कटोच, योगेश शर्मा,शिमला के राजीव वंसल, मंडी के कर्म सिंह तथा करतार चन्द, बिलासपुर के जयसिंह चौहान, रतनलाल मिश्रा तथा रविन्द्र ठाकुर, सोलन से सुनीता चौहान तथा सिरमौर, हमीरपुर के पदाधिकारियों ने भाग लिया है। डॉ० शर्मा ने इन सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। डॉ० के० एल० शर्मा ने बताया कि स्वाभिमान पार्टी ने उक्त समस्याओं के समाधान के लिए हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल तथा मुख्य मंत्री महोदय को ईमेल द्वारा ज्ञापन भी सौंपा है।
प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश
स्वाभिमान पार्टी

Share from A4appleNews:

Next Post

दुनिया मे कोरोना संकट -जयराम सरकार हिमाचल को बनाएगी \"क्वारंटिन डेस्टिनेशन\" कांग्रेस बोली- खतरनाक निर्णय होगा

Sun May 24 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला कोरोना वायरस ने एक ओर जहां पूरी दुनिया को घुटनों पर ला दिया है तो वहीं जयराम सरकार हिमाचल को क्वारन्टीन डेस्टिनेशन बनाने पर विचार कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 से प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है। पर्यटन हिमाचल में बड़े व्यवसायों में […]

You May Like

Breaking News