एप्पल न्यूज़, शिमला/किन्नौर
हिमाचल प्रदेश की सतलुज घाटी में भी कोरोना पहुंच ही गया। लॉक डाउन में जहां शांति रही अनलॉक 1 में एक साथ 3 संक्रमित आने से लोग सहम गए। जिला किबनौर के सांगला में दो तो रामपुर बुशहर के ज्यूरी में एक कोरोना पॉजिटिव मामला बुधवार कप रिपोर्ट किया गया।
किन्नौर ज़िला में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। ज़िले में 2 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं। ये दोनों सांगला निवासी है जो दिल्ली से आये हैं। जानकारी के अनुसार ये एक ही परिवार के है जिनमें व्यक्ति की उम्र 45 वर्ष और महिला 40 वर्ष की है। जबकि 10 साल के बच्चे का सेम्पल दोबारा लिया गया है। इन्हें इंस्टीच्यूटीनल क्वोरेन्टीन सेंटर उरनी मे रखा गया था। अब कोविड केअर सेंटर रिकांगपिओ लाया जा रहा है। मामले की पुष्टि सीएमओ किन्नौर डॉ सोनम नेगी ने की है।
किनौर के बाद आज अब जिला शिमला में कोरोना का मामला आया है। शिमला के रामपुर बुशहर में 27 मई को दिल्ली से लौटा एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया है। इस व्यक्ति को ज्यूरी में संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था। इसे अब मशोबरा शिफ्ट किया जा रहा है। उपायुक्त शिमला ने इसकी पुष्टि की है।