एप्पल न्यूज़, हितेश भारती, निथर (कुल्लू)
आनी उपमण्डल के निथर उप तहसील के दुरहा लोट फाटि में मनाया जाने वाला 20 जेष्ठ मेला इस बार नहीं मनाया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते इस बार इस मेले को भी रद्द कर दिया गया है।
मन्दिर के पुजारी केशव राम शर्मा और सदस्य निशांत ने मेले को लेकर विस्तृत जानकारी दी। मेले के दौरान माता भुवनेश्वरी की रथ यात्रा दुरहा माता भुवनेश्वरी मंदिर से शुरू हो कर लटण्डा तक निकली जाती है। उस रात माता शाह गांव में रुकती है। अगले दिन फिर माता की रथ यात्रा मेला स्थान तक जाती है। इस दौरान लोग माता भुवनेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करते है ।
ये मेला उस समय मनाया जाता है जब लोग गेहूँ की कटाई का काम करते है। गेंहू की बालियां माता के द्वार पर अर्पित की जाती है।
ये मेला प्राचीन समय से मनाया जाता है। इस मेले के दौरान लोग लटण्डा में नाटी लगा कर इस मेले का खूब आनन्द लेते है । वहाँ का दृश्य बड़ा ही मन मोहक होता है। लोग इस मेले में आसपास के गांव दुरहा, सराहर, शर्टई, कलोग, द्वारच, शारवी, लगोनी, मल्थआ, पडौर आदि से आते हैं।
इस मेले से पहले लटण्डा में क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है ये छोटा सा मैदान घने देवदार के पेड़ों के बीच में है। यहाँ का दृश्य भी बड़ा ही मनमोहक है। आसपास के क्षेत्र के युवा इस खेल में बड चढ़ कर भाग लेते है । जीतने वाले को नकद इनाम के इलावा ट्रॉफी भी दी जाती है। लेकिन इस बार मेला न होने का मलाल सभी को है। फिर भी बीते वर्षों के मेलों को याद कर लोग आपस में बातें कर रहे हैं इस उम्मीद में कि अगले वर्ष फिर उसी परम्परा और संस्कृति के साथ इस मेले का आनंद लिया जाएगा। माता का रथ भी आएगा देवलू भी आएंगे गाजे बाजे के साथ नाटी भी डलेगी और लोग माता का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की ऑख समृद्धि की कामना करेंगे।