20 जुलाई को प्रस्तावित सीएम के निरमंड दौरे को लेकर विधायक ने की अधिकारियों के साथ बैठक
एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
जिला कुल्लू में आनी क्षेत्र में निरमंड के कोफरधार में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय वन महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को विधायक किशोरीलाल सागर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बार प्रदेश स्तरीय वन महोत्सव निरमंड में होना प्रस्तावित हुआ है । जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शरीक होंगे । बैठक में तैयारियों बारे चर्चा की गई । बैठक में सभी विभाग अध्यक्षों से विकास कार्यों की सूची मांगी गई ।
विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि वन महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे । वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस दौरान आनी विस क्षेत्र में करीब तीन दर्जन से अधिक योजनाओं के अनुमानित साढ़े चार सौ करोड़ के उदघाटन औऱ शिलान्यास करेंगे । जिसमें निरमंड का बस स्टेंड , आई टी आई भवन , क्रिकेट खेल मैदान , दर्जनों सड़कें शामिल हैं । आनी के करीब एक दर्जन वर्चुअल उदघाटन औऱ शिलान्यास होंगे ।
विधायक ने सभी विभागाध्यक्ष से तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए हैं । इस बैठक में विधायक किशोरीलाल सागर , एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर , मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर , प्रदेश भाजपा सदस्य अनु ठाकुर , जिप देवेंद्र नेगी , महामंत्री अशोक ठाकुर , पंचायत समिति अध्यक्ष दलीप ठाकुर , उपाध्यक्ष बिंदराम , नपं अध्यक्ष ममता देवी , उपाध्यक्ष विकास शर्मा , आनी नपं अध्यक्ष सरसा , शशि मल्होत्रा , शशि कटोच , रीना भारद्वाज , कमला वर्मा , योमा , पप्पी बिष्ट , अंजना भारती , यशवंत शर्मा , तिलक राज , लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा , मुख्य अरण्यपाल एसडी शर्मा , डीएफओ केबी नेगी सहित विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे । इससे पूर्व भाजपा मंडल की बैठक हुई ।