IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, 36 घण्टों में पहुंचे 8 हजार वाहन

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश की राजधानी शिमला में कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। शहर के अधिकतर होटलों में शनिवार को 70 से 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी पहुंच गई। जबकि कुछ होटल 100 फीसदी ऑक्यूपेंसीके साथ बुक हो गए। 

शिमला के अलावा सैलानियों ने मशोबरा, नालदेहरा, कुफरी और नारकंडा का भी रुख किया। वंही आने वाले वीकेंड के लिए शहर के 50 प्रतिशत होटल पहले से ही बुक हो गए है। गौरतलब है कि बीते 36 घंटों में शहर के प्रवेशद्वार शोघी बैरियर से करीब 8000 वाहनों की शहर में एंट्री हुई है।
बता दे कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में।कमी आई है। ऐसे में प्रदेश में प्रदेश।में आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की शर्त हटा दी गयी है जिसके बाद भारी संख्यां में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेते CM जयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप, राजीव सैजल, पवन राणा और अधिकारी

Mon Jun 21 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पीटरहॉफ शिमला में भाग लेते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा और अन्य अधिकारीगण। इस अवसर पर सभी नेताओं ने पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना उसके बाद […]

You May Like

Breaking News