एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल बिलासपुर
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की तरफ से बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया। इस के लिए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ प्रधान रमेश शर्मा ने पिछले सत्र में भारतीय जनता पार्टी नेत्री व पूर्व जिला परिषद सदस्य इंदु शर्मा से आग्रह किया था की कुछ पाठशालाओं में फर्नीचर की कमी है यदि फर्नीचर उपलब्ध हो जाए तो स्कूलों में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था होगी । इस पर इंदु शर्मा ने आज भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की तरफ से विद्यालय के लिए 15 डैस्क उपलब्ध करवाए।
स्कूल प्रबंधक समिति की उपस्थिति में इंदु शर्मा ने यह फर्नीचर राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा के मुख्य अध्यापक को सौंपा गया है।
इस मौके पर मुख्य शिक्षिका प्रेमलता ,खूब सिंह ठाकुर, उप प्रधान ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत मरहाना प्रेम लाल शर्मा, महिला मंडल प्रधान सुशीला ठाकुर, मनजीत, एसएससी के प्रधान पूजा देवी ,रीना, ममता, अनामिका, दिवाकर ,तिलक राज और कर्मी देवी उपस्थित थे।
विद्यालय के अध्यापक खूब सिंह ठाकुर ने सभी का धन्यवाद करते हुए विद्यालय के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए इंदु शर्मा पूर्व जिला परिषद सदस्य, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला प्रधान रमेश रमेश शर्मा और चेयरमैन भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड का विशेष रूप से धन्यवाद किया और भविष्य में भी विद्यालय की जरूरतों को पूरा करने के लिए सहयोग देने का आग्रह किया। इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों का उन्होंने दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया है।