एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने डीसी शिमला के माध्यम से राष्ट्रपति को पेट्रोल डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी के विरोध में ज्ञापन सौंपा। अनुराग शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत देश के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां सहन पड़ रही हैं ।
जहाँ एक तरफ देश स्वास्थ एवं आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे बढ़ौतरी तथा लगने वाले शुल्क को बार-बार बड़ा कर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है ।
इन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि जल्द से जल्द मौजूदा स्थिति को देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाएं और लोगों को महंगाई से निजात दिलाई जाए ।